HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जून के आखिरी हफ्ते में प्रवेश किया और अब पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में जमकर बारिश हुई है और अगले 2-3 दिनों के दौरान 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर से होते हुए राजस्थान में जैसलमेर से सीकर, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, बिहार के कुछ हिस्से और झारखंड के कुछ हिस्से से उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने 2 अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण का भी प्रभाव है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर और इनके आस-पास के इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और इनके आस-पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को कई शहरों में हुई तेज बारिश
पूरे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कहीं तेज बारिश तो कहीं महज बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार सुबह से शाम तक बहराइच में 32.8 मिलीमीटर, बाराबंकी में 72.6 मिलीमीटर, गोरखपुर में 67.4 मिलीमीटर, प्रयागराज में 40 मिलीमीटर, बलिया में 27.1 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 11 मिलीमीटर और फतेहपुर में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ और हरदोई सहित कई शहरों में बारिश हुई है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-