PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में शामिल होकर स्नान करने का उत्साह कर्नाटक के बेंगलुरू के रहने वाले पवन और अशोक को संगम नगरी तक खींच लाया। दोनों बाइक से 2000 किलोमीटर की यात्रा करके यहां पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वो प्रयागराज के साथ ही अयोध्या और वाराणसी भी बाइक से भी पहुंचे।
पवन ने बताया कि उन्होंने रविवार (19 जनवरी 2025) को अपनी यात्रा बेंगलुरू से शुरू की थी। लगातार 2 दिनों तक बाइक चलाकर अयोध्या पहुंचे और यहां के एक होटल में ठहरे। राम मंदिर और अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन करके वाराणसी पहुंचे। यहां के प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया। इसके बाद शुक्रवार (24 जनवरी 2025) को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ मेले में घूमे और स्नान किया। उन्होंने महाकुंभ मेले में की गई व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। साथ ही कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा। प्रयागराज के बाद वो एक बार फिर अयोध्या अपने होटल पहुंचेंगे और फिर बेंगुलरू के लिए बाइक से ही रवाना हो जाएंगे।
”40 किलोमीटर से ज्यादा चले पैदल… दोस्त भी बिछड़े और फिर मिले… लेकिन, बहुत अच्छा लगा”
कर्नाटक के कलबुर्गी से आए 5 युवाओं ने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया
कि वो पिछले 5 दिनों से यहां हैं। इस दौरान वो मेला क्षेत्र के 7 सेक्टर में पहुंचे और उन्हें हर सेक्टर में बहुत कुछ खास देखने को मिला। उन्होंने बताया कि अयोध्या होकर वो यहां पहुंचे। मेला क्षेत्र काफी बड़ा है, इसलिए वो सभी जगहों पर पहुंच पाना अभी संभव नहीं पाया है। लेकिन, अखाड़ों में जाकर कई संतों का आशीर्वाद जरूर लिया है।
कलबुर्गी के ही रहने वाले प्रमोद स्वामी ने बताया कि महाकुंभ में पड़ाव के दौरान वो 40 किलोमीटर से ज्यादा चले।
भीड़ के चलते काफी दिक्कतें भी हुईं। स्नान के दौरान मोबाइल नहीं होने से दोस्त भी बिछड़ गए। लेकिन, अब डिजिटल खोया पाया केंद्र की मदद से दोस्त जल्द ही वापस भी मिल गए। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन
संस्कृति को अच्छे से समझने के साथ ही यहां बहुत कुछ देखने को मिला है। प्रमोद स्वामी ने महाकुंभ के इस तरह के आयोजन के लिए योगी सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने महाकुंभ में के दौरान हर वक्त स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं की भी खूब तारीफ की। साथ ही कहा कि महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लगा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की खूब हो रही चर्चा, 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से की थी EXCLUSIVE बातचीत
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता