PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। केसरिया वस्त्र और रुद्राक्ष की माला धारण करके पीएम मोदी ने स्नान किया। इसके बाद उन्होंने विधि-विधान से गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा की। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार विधि से पूजन कर दुग्ध, पुष्प, नैवैद्य और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया। प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे।
वहीं, संगम स्नान के फौरन बाद वो प्रयागराज से चले गए। कहा जा रहा था कि पीएम मोदी को करीब एक घंटे संगम क्षेत्र में रुकना था। बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन भी प्रस्तावित था, लेकिन पीएम संगम में स्नान और मां गंगा की पूजा के बाद संगम तट से वापस लौट गए। ये भी कहा जा रहा था कि पीएम मोदी महाकुंभ में आए सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे। साथ ही महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को संगम की रेती से एकता और संदेश देंगे, लेकिन मोदी आधे घंटे में ही लौट गए। हालांकि, संगम की ओर जाते वक्त पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 10:30 बजे प्रयागराज पहुंच गए थे। एयरपोर्ट से वो अरैल स्थित वीआईपी घाट पहुंचे। यहां से सीएम योगी के साथ पीएम मोदी स्पेशल बोट के जरिए गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र संगम स्थल पर पहुंचे और करीब 11 बजे स्नान किया। वहीं, स्पेशल बोट से भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने पीएम को महाकुंभ के बारे में जानकारियां दीं। वो लोगों का अभिवादन करते समय कुछ देर के लिए मुस्कराते दिखे। पीएम मोदी के स्नान के दौरान विशिष्ट योग का भी संयोग रहा। दरअसल, बुधवार का दिन विशेष था, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है और बुधवार को भीष्माष्टमी भी थी। गुप्त नवरात्रि पर जहां देवी पूजन किया जाता है, वहीं भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध भी करते हैं।
प्रयागाराज से लौटने के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्वि्टर) अकाउंट पर महाकुंभ दौरे की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा, अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख, समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता