PRAYAGRAJ AND VARANASI ZONE BUREAU: महाकुंभ के मद्देनजर 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा। माना जा रहा है कि इन ट्रेनों के शुरू होने से महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के तहत आने वाले वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है।
वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-मऊ कुंभ मेला स्पेशल 9 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। ये ट्रेन वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।
अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ब्लॉक से 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी। जोधपुर-मऊ स्पेशल 22 दिसंबर , 24 दिसंबर, 29 दिसंबर, 31 दिसंबर, 5 जनवरी और 7 जनवरी को निरस्त रहेगी। वहीं, जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर, 23 दिसंबर, 28 दिसंबर, 30 दिसंबर, 4 जनवरी और 6 जनवरी को निरस्त रहेगी। अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर, 23 दिसंबर , 27 दिसंबर, 30 दिसंबर, 3 जनवरी और 6 जनवरी को निरस्त रहेगी।
इसी तरह पटना से 18 दिसंबर और सात जनवरी तक चलने वाली पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। ये ट्रेन वाराणसी कैंट-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते जाएगी। ये ट्रेन गोमती नगर के स्थान पर लखनऊ में दोपहर 2.30 बजे यात्रा समाप्त करेगी। गोमती नगर से 18 दिसंबर और 7 जनवरी तक चलने वाली गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी। ये ट्रेन गोमती नगर के स्थान पर लखनऊ से दोपहर 3.20 बजे चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा अमृतसर से 20 दिसंबर, 27 दिसंबर और 3 जनवरी को अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। ये ट्रेन लखनऊ-रायबरेली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी कैंट के रास्ते होकर जाएगी। रक्सौल से 19 दिसंबर, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस बदले मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। दुर्ग से 19 दिसंबर, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते होकर जाएगी। वहीं, नौतनवा से 21 दिसंबर. 28 दिसंबर और 4 जनवरी को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।