PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: पूरे महाकुंभ नगर में 13 जनवरी से लगातार चर्चा में रही निरंजनी अखाड़े से जुड़ी 30 साल की हर्षा रिछारिया की एक्सक्लूसिव और लेटेस्ट तस्वीर शुक्रवार (17 जनवरी 2025) उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हैं। तस्वीर में माथे पर त्रिपुंड और लाल रंग की साड़ी पहनी हर्षा अपना मोबाइल देखती नज़र आईं । वो गंगेश्वर पांटून पुल से आगे सेक्टर 11-12 के बीच सफेद रंग की कार पर सवार होकर निकलीं। इससे पहले सेक्टर 12 के पास उन्होंने गंगा दर्शन भी किया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उनका रो-रोकर महाकुंभ से वापस जाने और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप पर गलत बातें फैलाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे पहले वो खासी चर्चा में तब आ गईं थी, जब वो पहले अमृत स्नान पर्व के दौरान निरंजनी अखाड़े के आचार्य रथ पर नज़र आई थीं। इसको लेकर शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप सहित कुछ अन्य संतों के बयानों के चलते उनके मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा था।
वहीं, शुक्रवार (17 जनवरी 2025) उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद से अनौपचारिक बातचीत में हर्षा रिछारिया ने खुद को लेकर चलाई जा रही कई बातो का खंडन किया। इस बात को भी दोहराया कि उन्होंने निरंजानी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज से मंत्र दीक्षा लेी है, लेकिन साध्वी नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वाले को उचित जवाब देने का इरादा जताया। हर्षा ने ये भी बताया कि मुझे तो कुछ पता नहीं था कि क्या करना है, क्या नहीं। जैसा अखाड़े के वरिष्ठ लोगों ने निर्देश देते हुए कहा मैंने वैसा ही किया। उन्होंने कहा कि रथ पर बैठो तो मैं बैठ गई। अपने मन से कुछ नहीं किया। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मानसिक तनाव कम होने पर उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करेंगी।
वहीं, शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने हर्षा रिछारिया के समर्थन में बयान दिया । उन्होंने कहा कि हर्षा रिछारिया उनकी बेटी के समान हैं। उनके भगवा वस्त्र पहनने पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि भगवा वस्त्र सिर्फ संत या संन्यासी ही पहन सकते हैं। महाकुंभ में सनातन धर्म को समझने के लिए आने और प्रवास करने वाले युवक-युवतियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे सनातन को और मजबूती मिलेगी ।
हालांकि, शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप लगातार हर्ष रिछारिया के विरोध में बातें कर रहे हैं और अपने वो कह रहे हैं। एक फेसबुक पोस्ट में स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी के साथ निरंजनी अखाड़े में ‘भोजन प्रसाद’ के दौरान मैंने कहा कि कुंभ का आयोजन मॉडल दिखाने के लिए नहीं किया जाता है। कुंभ ‘जप’ (जाप), ‘तप’ (तप) और ‘ज्ञान’ (ज्ञान) के प्रवाह के लिए है। इसीलिए कृपया इस अनुचित कृत्य के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी कह रहे हैं कि जो युवती अभी ये भी नहीं तय कर पाई है कि उसे संन्यास की दीक्षा लेनी है या शादी करनी है। उसे संत- महात्माओं के शाही रथ पर जगह दिया जाना उचित नहीं है। श्रद्धालु के तौर पर शामिल होती तब भी ठीक था, लेकिन भगवा कपड़े में शाही रथ पर बिठाना पूरी तरह गलत है।
यहां ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप श्रीवास्तव के साथ डिप्टी मैनेजर और स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट अमित राज आनंद ने निरंजानी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज की शिष्या हर्षा रिछारिया के साथ महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही सबसे पहले 19 दिसंबर 2024 को एक्सक्लूसिव बातचीत की थी। उनके शाही रथ पर सवार होने के बाद कुछ संतों के बयान सामने आने के बाद कई मीडिया संस्थानों के पत्रकार उनसे उनके मॉडल से संत होने होने की चर्चा को लेकर खास बातचीत की। साध्वी होने को लेकर सवाल पूछा गया तो हर्षा ने स्पष्ठ तौर पर कहा कि मंत्र दीक्षा ली है, लेकिन साध्वी नहीं हैं।हर्षा रिछारिया के दो टूक बयान के बावजूद कई मीडिया संस्थान उन पर सवाल उठा रहे हैं। कई संतों ने भी उनको लेकर बयान देते नज़र आए, जिससे हर्षा नर्वस हो गईं और बेहद उत्साह के साथ महाकुंभ में आने के बावजूद यहां से जाने का मन बना लिया। लेकिन, कुछ नजदीकी लोगों के समझाने के बाद महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वाले को उचित जवाब देने का इरादा जताया है।
उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE बातचीत का 19 दिसंबर के वीडिया का शुरुआती अंश
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
SPECIAL GALLERYBIG NEWSZONAL REPORTS
MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की खूब हो रही चर्चा, 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से की थी EXCLUSIVE बातचीत
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता