PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए जिला आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सतर्कता बरतने की सलाह देने के साथ ही मौसम विभाग की बेवसाइट पर अलर्ट देखकर ही निकलने की हिदायत दी गई है।
जिला आपदा विभाग का कहना है कि प्रयागराज जाने से पहले महाकुंभ एप जरूर डाउनलोड कर लें। उम्र 60 साल से ज्यादा है या कोई बीमारी है तो यात्रा से पहले अपनी सेहत की जांच जरूर कराएं। पहले से बीमार व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श लेकर ही जाएं। जरूरी दवाएं और डॉक्टर का नंबर साथ रखें। आयुष्मान कार्डधारक हैं तो कार्ड साथ में रखें, जिसस् आपात स्थिति में आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो सके।
महाकुंभ में पैदल अधिक चलना पड़ सकता है। ऐसे में पानी का स्तर बनाए रखने के लिए ओरआएस का घोल पीना चाहिए। सिर दर्द होने, चक्कर आने, घबराहट होने, दिल की धड़कन तेज होने, उल्टी आने, हाथ-पांव और होठों के नीला पड़ने, थकान होने, सास फूलने, खांसी होने या अन्य लक्षण होने पर मेले में स्थापित निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल संपर्क करें। मधुमेह, हृदय रोग और सांस रोग से ग्रसित श्रद्धालु अपनी दवा निरंतर समय से लें।
बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान न करने दें और गहरे पानी में जाने से बचें। हीटर और अलाव आदि का इस्तेमाल टेंट के अंदर नी करें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करना चाहिए।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता