HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज (26 अप्रैल 2024) को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में (12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश) की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन 89 सीटों में उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम 6 बजे तक हुआ। शाम 6 बजे के बाद लाइन लगे लोगों का मतदान करवाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान हुआ है।
अमरोहा में 61.89 फीसदी, मेरठ में 55.49 फीसदी, बागपत में 52.74 फीसदी, गाजियाबाद में 48.21 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 51.66 फीसदी, बुलंदशहर में 54.34 फीसदी, अलीगढ़ में 54.36 फीसदी और मथुरा में 46.96 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है और सबसे कम मथुरा में मतदान हुआ है।
भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गए- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे चरण के मतदान को लेकर अपने ‘X’ के जरिए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि दूसरे चरण में हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालने वाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तर भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गए।
अमरोहा में मतदान करने आई 72 साल की महिला की मौत
अमरोहा में मतदान करने आई 72 साल की एक महिला की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमरोहा नगर में शिवद्वारा मोहल्ला के बूथ नंबर-35 पर मतदान करने के बाद बाहर निकलते ही वो जमीन पर गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –