HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: अप्रैल के इन अंतिम दिनों में गर्मी के तेवर बेहद सख्त होने लगे हैं। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है। गुरुवार (25 अप्रैल 2024) को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.4डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल के महीने में प्रयागराज पांचवी बार उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। यहां न्यूनतम तापमान 29.1 रहा।
वहीं, झांसी और वाराणसी में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। सामान्य से अधिक हो चुके तापमान के कारण गर्मी अधिक महसूस हो रही है। वहीं, रात के तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। आसमान से दिनभर बरसती आग के चलते सड़कों पर सन्नाटा रहा। सुबह 9 बजे के बाद से ही लोग सड़कों पर लोग निकलने से परहेज करने लगे थे। दिन में चल रही हल्की हवा का असर भी गर्मी को कम नहीं कर सका। हीट वेब के चलते ज्यादातर लोग मुंह में रूमाल या कोई अन्य कपड़ा बांधकर ही सड़कों पर निकले।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में अभी पारा और चढ़ेगा। मंगलवार यानि 30 अप्रैल तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक इसी तरह की गर्मी और लू चलने की संभावना है। 28 अप्रैल तक पारे में लगातर बढ़ोत्तरी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के दौरान उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों के लू के चपेट में आने की चेतावनी जारी कर सतर्क रहने के कहा है। 30 जिलों में कल यानी 26 अप्रैल 2024 के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें प्रयागराज का नाम भी शामिल है। ऐसे में लोगों को काफी अलर्ट रहना चाहिए।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –