PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शुक्रवार (26 अप्रैल 2024) को कौशांबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने BSP के बिखरे वोटरों को एकजुट करने के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया और BJP पर लगातार हमलावर रहे।भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कौशांबी कभी BSP का गढ़ माना जाता था, लेकिन आज परिस्थिति अलग है।
आकाश आनंद ने मंच से BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया। मुफ्त में राशन लेना कोई अच्छी बात है क्या। बताए कि आप चाहते क्या है। उन्होंने कहा कि आपका लड़का मुफ्त का राशन लेने जाए। तुम भी चाहती हो कि आप का औलाद अपने पैरों पर खड़ा हो कर अपनी कमाई का राशन लेकर आए। मुफ्त का राशन नहीं, रोज़गार चाहिए। बहन जी का शासन चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बार अगर आप लोगों ने सही जगह वोट डाला तो बहन जी का शासन यहां नही, पूरे देश मे होगा। ऐसी सरकार को सत्ता से नहीं, भारत से बाहर उखाड़कर फेंक दो। पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इन दिनों पेपर लीक की खबरें बहुत आम है, ये बहाना है तुम्हे रोज़गार नहीं देने के।, 50 लाख से ज़्यादा पद खाली पड़े हैं। सरकार चाहे तो कल ही वो पद भर सकती है। उनकी नियत नही है कि बहुजन समाज आने पैरों पर खड़ा हो जाए। मुफ्त के राशन को लात मारकर बाहर आ सके।
आकाश ने कहा कि सरकार आपको ज़िंदगी भर कमज़ोर रखना चाहती है। आप लोगों के 10-20 रुपये के चंदे से पार्टी चलती है। इलेक्ट्रिकल बांड से पता चलता है कि धन्ना सेठों ने किसको चंदा दिया। ये लोग कहते है कि मोदी जी का नामक खाया है, वोट देकर चुकाना पड़ेगा तो जिस थैले में राशन देते है, उसी थैले में नमक और राशन भर कर वापिस कर देना और बोलना हमारी बहन जी ने हमे किताब दी थी। रोजगार दिया था, जिससे किसी और के सामने हाथ फैलाना न पड़े।
आकाश आनन्द, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, बहुजन समाज पार्टी
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में BSP की जनसभा में खुलेआम रुपये बांटने का मामला, मुकदमा दर्ज