HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है। इस चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 96 सीटों में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटें हैं। देश के 96 लोकसभा सीटों पर आज कुल 1717 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला मतदाता है। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 उम्मीदवार हैं।
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई(अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (अजा) लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इन सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मतदान के दौरान कई शहरों में बारिश भी रही है। इसके बावजूद मतदाताओं का उत्साह पिछले चरणों के मुकाबले ज्यादा नज़र आ रहा है।
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.98 फीसदी मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 36.38 फीसदी, खीरी में 43.35 फीसदी, धौरहरा में 43.25 फीसदी, सीतापुर में 42.65 फीसदी, हरदोई में 39.45 फीसदी, मिश्रिख में 38.94 फीसदी, उन्नाव में 38.69 फीसदी, फर्रूखाबाद में 40.39 फीसदी, इटावा में 37.68 फीसदी, कन्नौज, में 43.14 फीसदी, कानपुर में 33.84 फीसदी, अकबरपुर में 38.20 फीसदी और बहराइच में 40.68 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह दोपहर 1 बजे तक लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा और कानपुर में सबसे कम मतदान हुआ है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –