#Prayagraj #Kayastha #Pathshala #Election #Voting #FIR #प्रयागराज #कायस्थ #पाठशाला #ट्रस्ट #चुनाव #मतदान #मुकदमा
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव में आज मतदान होना है। प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज के परिसर में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कल मतगणना होगी और फिर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
अध्यक्ष पद के लिए 4 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 35512 मतदाता करेंगे। इन मतदाताओं में करीब 400 ऐसे मतदाता हैं, जो दूसरे देशों में रह रहे हैं। इनमें ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में रहते हैं। विदेश में रहने वाले कई मतदाता भी प्रयागराज पहुंचे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला का चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं है। केपी कॉलेज परिसर में 32 मतदान बूथ बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
चुनाव से पहले रविवार शाम को जब सभी तैयारियां आखिरी चरण में थी, उसी दौरान ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो इस चुनाव के मद्देनजर घबराहट पैदा करने वाली हैं। चुनाव के ठीक एक दिन पहले CCTV कैमरे में कैद तस्वीरों में कुछ लोग BJP विधायक डॉ. केपी श्रीवास्सव के घर के बाहर बड़ी संख्या में दौड़ते नजर आए हैं। भीड़ में मौजूद कुछ लोग हाथों में बंदूक लिए भी नजर आए। ये CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील सिन्हा का पोस्टर फाड़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान जब आरोप राघवेंद्र नाथ सिंह के समर्थकों पर लगा तो उनके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसी दौरान कुछ लोगों के हाथों में बंदूक भी नजर आई और MLC केपी श्रीवास्तव के घर पर भी हमले का प्रयास किया गया। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची र सभी को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के समर्थक ने दर्ज करवाया मुकदमा
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव में अध्यक्ष पद के 2 उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच भिड़ंत के मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इस मामले में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के समर्थक चंद्रभान सिंह ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील सिन्हा के समर्थक कुमार नारायण सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने सोने की चेन के साथ ही 2 हजार रुपये लूट, तमंचे की बट से पिटाई और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है, जिसके बाद जार्ज टाउन थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।