KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज के सरायदायमगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि इस दौरान छोटे भाई ने लाठी से हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी। मारपीट में मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटे भी घायल हुए हैं। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ इलाके के सरायदायमगंज गांव में रहने वाले शेर सिंह उसके भाई भूप सिंह के बीच पिछले काफी समय से मेड़ का विवाद चल रहा था। शेर सिंह के बेटे विश्राम और मनसुख के मुताबिक रविवार सुबह करीब 8 बजे उसकी मां ममता देवी और पिता खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसके चाचा भूप सिंह और उनके बेटों अंकित और दिलीप सहित अन्य परिजनों ने अभद्र भाषआ का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की।
शेर सिंह के बेटों ने कहा कि इस दौरान जानकारी मिलने पर वो लोग भी मौके पर पहुंचे। हमलावरों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की, जिससे उसके पिता, मां और वो दोनों घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मां को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। इस दौरान मौके पर एसपी अमित कुमार आनंद भी पहुंचे थे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।