#Bahraich #Accident #Death #बहराइच #हादसा #मौत
BAHRAICH DIVISION BUREAU: बहराइच में आज सुबह भीषण हादसा हुआ है। यहां बहराइच-श्रावस्ती रोड पर धरसवां गांव के पास सुबह करीब 7:45 बजे डबल डेकर प्राइवेट बस और ट्रक में जबदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा से लोग घायल हुए हैं।
इस हादसे में घायल हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 10 साल के एक बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। शुरुआती तौर पर इस हादसे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी डबल डेकर बस गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक पर चावल लदा था और वो बलरामपुर से बहराइच की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों की बहराइच- श्रावस्ती रोड पर आसने-सामने की टक्कर हुई।
हाईवे की ओर से चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और इलाज के लिए घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बड़ा हादसा होने की जानकारी मिलते ही SP प्रशांत वर्मा सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी भी पहुंचे।
सीतापुर में सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके में भी सोमवार को भीषण हादसा हुआ। यहां लहरपुर-बिसवां मार्ग पर किसी वाहन से बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।