PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में पुलिस भर्ती और यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है। एसओजी और साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने भर्ती के नाम पर झांसा देकर वसूली करने वाले गैग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, 8 लाख 84 हजार रुपए नकद के अलावा पुलिस की फर्जी आईडी, लैपटॉप,मोबाइल आदि बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछ-ताछ उसके बाद उनका चालान कर दिया गया है।
मामला मंझनपुर कोतवाली के ओसा नहर पुलिया के पास का है। जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी में चल रही पुलिस भर्ती को लेकर शातिरों का गैंग जिले में सक्रिय हो चुका है। पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लोंगों को झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की वसूली हो रही थी। एडीजी और आईजी के निर्देश पर एसपी ने साइबर सेल और एसओजी टीम टीम को सक्रिय किया गया। साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद और एसओजी प्रभारी सिदार्थ सिंह की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा नहर पुलिया के पास एक बलेनो कर में कुछ युवक अभ्यर्थियों से अवैध वसूली करने के फिराक पर खड़े हैं और अभ्यर्थियों की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर कि इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने ओसा नहर पुलिया के पास से बलेनोकार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार की तलाशी लिया तो उसमें से 8 लाख 84 हजार रुपये, एक फर्जी पुलिस आईडी, 5 मोबाइल, दो लैपटॉप, 18 पुलिस भर्ती के प्रवेश पत्र, दो फर्जी दस्तावेज, तीन हस्ताक्षर सहित चेक बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गये युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह भर्ती शुरू होते ही अपने रिश्तेदार, परिचित के माध्यम से सक्रिय हुए थे। युवाओं ने अपना परिचय आयुष पांडेय पुत्र विनोद कुमार पांडेय निवासी भमनपुरा थाना रानीगंज जिला मऊ, पुनीत सिंह पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जोगिनका थाना गोपीगंज भदोही, नवीन सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी हरपुर मऊ में दिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी आरोपियों से पूछताछ किया। इस दौरान कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। पुलिस भर्ती में झांसा देकर लोंगों से रुपया वसूलने वाले गैर जनपद के शातिर कहा से आये, किसकी मदद से आये। किस आधार पर लोंगों ने लाखों रुपये की रकम इस गैंग को दिया इन सब की जांच हो रही है। पुलिस के निशाने में कई अन्य लोग भी हैं।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक जनपद की साइबर सेल, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम के द्वारा आज एक गैग के तीन सदस्यों आयुष पांडेय, नवनीत सिंह और पुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जो विभिन्न परीक्षाओं में बैठ रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने का झांसा देकर अवैध धन की वसूली करते थे। इस गैंग के द्वारा अपराधिक कूटरचित करके नकली दस्तावेज भी तैयार किया जाता था। इन्होंने पूछताछ में बताया कि यह पहले प्रतियोगी परीक्षा दिया करते थे उसमें असफल होने पर इन्होंने अपराधिक कूट रचित करके अभ्यर्थियों से पैसे लेना शुरू कर दिया। इनके पास से 8 लाख 84 हजार रुपये जो इन्होंने विभिन्न अभ्यर्थियों से लिए थे वह बरामद किया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम में गई हुई है जल्दी हम उनकी गिरफ्तारी करेंगे थाना मंझनपुर में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए हम उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई करेंगे।
बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS FIRE INCIDENT: हाथरस में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां.. आस-पास के कारखानों में भी रुका कामEdit