LUCKNOW ZONE BUREAU: आज से CBSE BOARD की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। CBSE 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कुछ परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को हर हाल में सुबह 10 बजे तक अपने केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
इस साल भारत के साथ ही 26 देशों से 39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल हों रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से कुछ दिनों पहले 29 जनवरी 2024 को ‘परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को कई अहम सुझाव दिए थे। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के मद्देनजर CBSE ने स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
CBSE के दिशा-निर्देश के तहत स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 से पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी को भी केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में अनधिकृत सामग्री नहीं लाना होगा और सामान साझा करने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी अनुचित साधन का उपयोग करने पर बोर्ड को कभी भी उनकी परीक्षा रद्द कर सकता है। किसी भी स्टूडेंट्स के अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CBSE ने परीक्षा अवधि के दौरान फैलने वाली अफवाहों और फर्जी सूचनाओं पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। CBSE ने अभिभावकों और स्टूडेंट्स से पेपर लीक के संबंध में फर्जी सूचनाओं और असत्यापित खबरों के प्रति भी सचेत रहने को कहा है। CBSE के मुताबिक सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों या प्रश्नपत्रों के वीडियो/फोटो पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
स्टूडेंट्स को अपने साथ लाना होगा ये सामान
स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन पारदर्शी थैली में केवल ब्लू रॉयल ब्लू बॉल प्वाइंट जेल फाउंटेन पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, ज्यामिति उपकरण, रंग, ब्रश, प्रवेश पत्र और स्कूल का पहचान पत्र लाना होगा। नियमित स्टूडेंट्स को केंद्र पर स्कूल ड्रेस पहनकर ही आना होगा। छात्र-छात्राओं को अपने प्रवेश पत्र में ये जरूर देखना है कि उस पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर जरूर हों। इसके अभाव में उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
22 फरवरी से शुरू होंगी UP बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से आजित होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक आयोजित होगी। ये परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित होंगी। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (UP Board Date Sheet 2024) चेक कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक पर क्लिक करके भी शेड्यूल के बारे में जानकारी ले सकते हैँ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शेड्यूल के मुताबिक पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –