#Kaushambi #Police #Historysheeter #Firing #Attack #iगिरफ्तार #कौशांबी #पुलिस #हिस्ट्रीशीटर #फायरिंग #हमला #गिरफ्तार
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में पुलिस और SOG की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर रईस अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि कि पशु तस्करी और पुलिस पर फायरिंग के मामले में कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। कई जिलों में पशु तस्करी में शामिल रहा 30 साल का बदमाश रईस अहमद चारवा थाना पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था। करारी थाना इलाके के तुरतीपुर गांव के रहने वाले रईस अहमद पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर रईस अहमद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
इस बीच सोमवार सुबह एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस के साथ SOG की टीम हिसामपुर पहुंच गई और घेराबंदी करने लगी। इस दौरान अपने को पुलिस से घिरता देख रईस अहमद बाइक से फरार होने की कोशिश करने लगा था। साथ ही पुलिस टीम पर तमंचे से फायर भी किया।
पुलिसअधिकारियों के मुताबिक खुद को बचाते के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें रईस के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल पशु तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रईस के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, 3 खोखा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।