#UP #Christmas #Celebration #Church #Senta #क्रिसमस #चर्च #सेंटा
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: देश-दुनिया के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर शानदार तरीके से सजे चर्च सभी को बेहद खूबसूरत नजर आए। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा हुई। चर्च जिंगलबेल-जिंगलबेल गीत से गूंजते रहे और सेंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार भी बांटें।
बाइबिल पाठ के साथ कैरल सिंगिंग के जरिए यीशु के आगमन पर सामूहिक आराधना की गई। दया, करुणा, प्रेम के संदेशों को सुनाया गया। गिरजाघरों के बाहर मोमबत्ती जलाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। गिरजाघरों से लेकर मसीही समुदाय के हर घर में प्रभु यीशु के आगमन की झांकियां और गोशालाएं सजाई गईं।
क्रिसमस-डे पर उत्तर प्रदेश के सभी गिरजघरों में विशेष सजावट की गई थी। लखनऊ से लेकर हर शहर में चर्च आकर्षक रोशनी से जगमगा उठे। इस दौरान लोग देर रात तक चर्च की ओर जाते नजर आए। इस दौरान लखनऊ, आगरा और प्रयागराज सहित कई शहरों में लोगों की उम़ड़ती भीड़ के चलते जाम लग गया।