#Pilibhit #Tiger #Terror #Rescue #पीलीभीत #बाघ #दहशत #रोमांच

BAREILLY DIVISION BUREAU: पीलीभीत में इन दिनों बाघ की दहशत बरकार है। इस बीच सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक दहशत और रोमांच से भरपूर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर पीलीभीत के रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। इस दौरान वो कलीनगर तहसील इलाके के अटकोना गांव में एक घर की दीवार पर करीब 6 घंटे तक डेरा जमाया बैठा रहा। दहशत के बावजूद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया।

दीवार पर बाघ की चलकदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिसके घर की दीवार पर बाघ आकर बैठा था, वो घर सुखविंदर सिंह का है। रात करीब 2 बजे बाघ दीवार पर बैठ गया था। इस दौरान आहट होते ही परिवार के लोग जाग गए थे। बाघ को दीवार पर देख पूरा परिवार खौफजदा हो गया।

इसके बाद घर की दीवार पर बैठे बाघ पर नज़र पड़ते ही लोगों के होश उड़ गए। जल्द ही दीवार पर बाघ के बैठे होने की खबर पूरे गांव में फैल गई और दहशत का माहौल हो गया। इस बीच वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल से आस-पास घेराबंदी कर दी गी। इसके बाद दीवार पर बाघ को आराम फरमाता देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे वन विभाग की टीम ने दीवार के चारों तरफ रस्सी और तार के जरिए एरिया को सील कर दिया, जिससे बाघ किसी पर हमला ना कर सके। इस दौरान बाघ लगातार दीवार पर डेरा जमाए रहा। वो कभी चलकदमी करता, कभी लेटता और कभी बैठ जाता।

इस दौरान सैकड़ों लोग बाघ को देखने मौके पर पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। भीड़ को रोकने के मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया। वहीं, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया। वन विभाग की टीम ने बाघ को सुरक्षित जंगल में छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन ने चैन की सांस ली।

By Rithik Dwivedi 'Lucky'

Mr. Rithik Dwivedi 'Lucky' is a Television and Digital Journalist at Pilibhit District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Lucknow Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. His position is Freelance Resident Editor at Pilibhit District. E-Mail: rithik.dwivedi@outlook.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *