#Atal #Vajpayee #Birth #Anniversary #CM #Yogi #अटल #वाजपेयी #जयंती
LUCKNOW AND AGRA ZONE BUREAU: सोमवार (25 दिसंबर 2023) को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान CM योगी ने उनसे जुड़ी स्मृतियों का जिक्र किया।
CM योगी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आगरा स्थित पैतृक गांव बटेश्वर भी पहुंचे। यहां उन्होंने अटल जन्म शताब्दी समारोह मनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती का 100 वां साल शुरू हो रहा है। उनके जन्म शताब्दी समारोह के तहत पूरे साल ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे और उनकी 100 वीं जयंती तक बटेश्वर का कायाकल्प हो जाएगा। अटल जयंती पर बटेश्वर में CM योगी ने 150 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
‘‘अटल जी के विराट व्यक्तित्व के बारे में जानेंगे लोग’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में सोमवार को उनसे जुड़े कई शिलान्यास और लोकार्पण भी किए। इनमें म्यूजियम, अटल संकुल, प्रदर्शनी और लाइब्रेरी हैं। इस मौके पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके जरिए अटल जी के विराट व्यक्तित्व के बारे में लोग जान सकेंगे।
‘‘अटल जी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे’’
लखनऊ स्थित लोक भवन में CM योगी ने कहा कि अटल जी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने भारत को राजनीतिक अस्थिरता को उबारने के साथ ही राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान रखा था। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9.5 साल में विकास, सुरक्षा और सुशासन के जो नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, उसकी आधारशिला अटल जी ने ही अपने शासनकाल में रखी थी।
पूरे साल अलग-अलग विभाग आयोजित करेंगे कार्यक्रम
इस साल से अटल जन्म शताब्दी वर्ष की शुरुआत हो रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में पूरे साल अलग-अलग विभाग कार्यक्रम आय़ोजित करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बच्चों और बड़ों के लिए साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस दौरान अटल जी की साहित्यिक रुचि, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में भी बताया जाएगा।