#Kannauj #Constable #Historysheeter #Firing #Attack #कन्नौज #सिपाही #हिस्ट्रीशीटर #फायरिंग #शहीद
KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज के धरनीधरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं की ओर से किए गए हमले में गोली लगने से घायल सिपाही संदीप राठी इलाज के दौरान शहीद हो गया। मंगलवार को शहीद सिपाही को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
इस दौरान पुलिस लाइन में सचिन की मंगेतर उसके पार्थिव शरीर के पास बेसुध होकर बैठी रही। इस मंजर को देख उस वक्त वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गईं। शहीद सिपाही सचिन राठी की मंगेतर ने उसकी अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया और अपने मंगतेर के शहीद होने पर सवाल भी उठाए। उसके कहा कि जब गोली पैर लगी तो जान कैसे चली गई। साथ ही कहा कि अब विधवा की ज़िदगी काटूंगी।
बता दें कि कन्नौज केविशुनगढ़ थाना इलाके में पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर कुर्की वारंट लेकर पहुंची थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई फायरिंग में सचिन के दाहिनी जांघ में गोली लगते ही वो वहीं गिर गया था । उसे पहले उसे छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया।
इसके बाद सचिन को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शहीद होने के बाद कानपुर में ही उसका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद वहां से सचिन के पार्थिव शरीर को कन्नौज के पुलिस लाइन ग्राउंड में लाया गया। यहां पर उसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान कानपुर मंडल के कमिश्नर आलोक कुमार, कानपुर मंडल के IG प्रशांत कुमार. कन्नौज के जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सहित पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी शहीद सचिन के पिता से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी को सजा दिलाई जाएगी। वहीं, कानपुर मंडल के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने भी आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द जल्द से सजा दी जाएगी। बता दें कि शहीद सिपाही सचिन राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के शाहडब्बर का रहने वाला था।