HIGHLIGHTS NEWS NETOWK: इस महीने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब 29 जून 2024 को भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इन दिन प्रयागराज, रायबरेली और अलीगढ़ में रोजगार मेला आयोजित किए जाने की सूचना मिली है।
बता दें कि हर जिले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए,बीसीए, एमबीए पास कैंडिडेट्स के लिए जॉब हासिल करने का बढ़िया मौका रहता है।
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होगा रोजगार मेला
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 29 जून को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होना है। इस मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियां करीब 200 पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन करेंगी। इस रोजगार 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स शामिल हो सकते है। कैंडिडेट्स सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन कराने के बाद अपने जॉब कार्ड/रिज्यूम के साथ शामिल हो सकते हैं। कैंडिडेट्स इस संबंध में ज्यादा जानकारी भी सेवायोजन पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) के जरिए ही हासिल कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कोई यात्रा भात्ता नहींमिलेगा।
रायबरेली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में आयोजित होगा रोजगार मेला
रायबरेली में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से ‘मिशन रोजगार के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में रोजगार मेला आयोजित होगा। यहां 3 कंपनियां टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर कैंडिडेट्स का चयन करेंगी। बताया जा रहा है कि 18 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं।
अलीगढ़ में राजकीय चिकित्सालय परिसर में आयोजित होगा रोजगार मेला
अलीगढ़ में नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय परिसर में 29 जून को सुबह 10 बजे रोजगार मेला आयोजित होगा। यहां क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का साथ मॉडल करियर सेंटर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन और विजन इंस्टीट्यूट दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेले में करीब 8 कंपनियां करीब 4500 खाली पदों पर चयन करके ऑफर लेटर देंगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in या www.ncs.gov.in के जरिए ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
BADA MANGAL: आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, कई जगहों पर भंडारे का हुआ आयोजन
UGC NET 2024: 18 जून को हुई परीक्षा और 19 जून को कर दी गई रद्द, जानिए अब तक का अपडेट