AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हाथरस सिटी स्टेशन को होली के पर्व पर एक जोड़ी आरक्षित साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दी गई है। लाल कुआं से राजकोट के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिसका हाथरस सिटी स्टेशन पर भी ठहराव होगा। होली पर यात्रियों को इस ट्रेन से संचालन से काफी हद तक राहत मिलेगी।
होली को लेकर 05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च दिन रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.45 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुंचेगी।
वहीं वापसी की यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूं से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुंचेगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में 13 दिसंबर को आएंगे PM मोदी.. करीब 7 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण… CM योगी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने तैयारियों का लिया जायजा
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ में पहली बार AI के जरिए होगा बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलाने का काम.. बनाए जा रहे 10 केंद्र.. CM योगी ने किया शुभारंभ
- PRAYAGRAJ ROAD ACCIDENT: प्रयागराज में सड़क हादसा.. 2 बाइक की भिड़ंत.. 3 युवकों की मौत, 3 गंभीर घायल
- अग्निवीर बन के लौटा प्रयागराज का शेर,गांव वालों में खुशी का माहौल
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, बिछाई जा रही 182किलोमीटर की एचटी और 1405 किलोमीटर की एलटी लाइन