AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: सासनी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 93 पर ट्रक चालक में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जल अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। घायल ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रक चालक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया।
बता दें कि मंगलवार को गांव समामई निवासी अमीर पुत्र चमन अपनी बाइक से बाजार आ रहा था। बस स्टैंड के निकट उसकी बाइक में ट्रक चालक मोहमद परवेज़ पुत्र रज्जाक निवासी मुरादबास थाना नूह हरियाणा जो ट्रक को खुर्जा से सादाबाद लेकर जा रह था। राहगीरों के अनुसार ट्रक ने अमीर की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अमीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटन की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड़ लग गई और घायल के परिजन भी मौके पर आ गए। वहीं पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक घायल अलीगढ़ रेफर
वहीं घटन स्थल पर आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और मारपीट पर दी। जिससे चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। और चालक की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। और मृतक बाइक सवार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस घटना से मृतक आमिर के परिजनों में कोहराम मच गया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- UP ASSEMBLY BY-ELECTION 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान… कुंदरकी में सबसे ज्यादा और गाजियाबाद में सबसे कम मतदान
- LUCKNOW NEWS: पंचायती राज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी को 6 दिन डिजिटल अरेस्ट करने का मामला, खुद को मुंबई पुलिसकर्मी बताकर आरोपियों ने वसूले 19.50 लाख रुपये
- UP BOARD EXAM 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी परीक्षा
- UP ASSEMBLY BY-ELECTION 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज पहुंची श्रीयंत्र की रथयात्रा, वैदिक आचार्यों ने पूजा करके अयोध्या के लिए किया रवाना