AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को शहर के नाई का नगला स्थित डीएन फूड पर छापा मारा। टीम ने फैक्टरी का गहनता से निरीक्षण किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर वहां से पैक्ड सुपारी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।
बता दें की खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त रामनरेश यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम फैक्टरी पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। टीम ने वहां बनाई जा रही सुपारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध प्रतीत होने पर वहां से पैक्ड एक सुपारी का नमूना लेकर जांच के लिए एफडीए की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेज दिया। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय रणधीर सिंह ने बताया कि नाई का नगला स्थित स्थित डीएन फूड का बुधवार को निरीक्षण किया गया। यहां से पैक्ड सुपारी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की खूब हो रही चर्चा, 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम से की थी EXCLUSIVE बातचीत