प्रयागराज में बसंत पंचमी पर लोगों ने किया स्नानप्रयागराज में बसंत पंचमी पर लोगों ने किया स्नान

PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में बुधवारो को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने कई शहरों में नदियों में स्नान कर देवी सरस्वती की पूजा की। वहीं, प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां करीब 42 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मंगलवार को हुई बारिश होने के बाद बुधवार सुबह बादल छाए रहे और मौसम ठंडा होने के बावजूद लोगों ने संगम में स्नान किया। बता दें कि संगम की रेती पर लगे इस बार के माघ मेले को महाकुंभ 2025 का रिहर्सल भी माना जा रहा है। इसके मद्देनजर कई अहम बदलाव किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 6,800 फीट से बढ़ाकर 8,000 फीट कर दी गई है। इस दौरान कुल 12 घाट बनाए गए और सभी घाटों पर वस्त्र बदलने के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

माघ मेला क्षेत्र में किए गए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 300 से ज्यादा CCTV कैमरे और कई AI आधारित कैमरे क्रियाशील हैं। नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस,  महिला पुलिसकर्मियों, अग्निशमन दल, PAC के जवानों और ATS कमांडों ने अपनी खबूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। संगम में मोटर बोट और प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ डीप डायवर की नियुक्त की गई थी। स्टीमर के जरिए भी संगम क्षेत्र पर लगातार नजर रखी गई और लोगों से लगातार सावधानीपूर्वक स्नान करने की भी अपील की जाती रही। इसके अलावा मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की गई।  स्नान करने संगम तट पर आए गोंडा के रहने वाले शिवा को डूबने से बचाया गया।

सिपाहियों ने नदी में डूब रहे बच्चे की जान बचाई

बसंत पंचमी स्नान करने प्रयागराज आए गोंडा के रहने वाले एक बच्चे शिवा को डूबने से बचाया गया। ये मामला मेला क्षेत्र के काली सड़क घाट का है। यहां 34 वाहिनी पीएसी के कर्मठ सिपाहियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहते बच्चे की जान बचाई। बच्चे के पिता का नाम सियाराम मिश्रा है।

PM मोदी ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘X’ हैंडल के जरिए देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- देशभर के परिजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।

CM योगी ने बधाई देते हुए पोस्ट किया प्रयागराज का वीडियो

CM योगी ने भी अपने ‘X’ हैंडल के जरिए देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए प्रयागराज के संगट तट का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज पवित्र त्रिवेणी में स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर रहे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! पवित्र संगम में ‘आस्था की डुबकी’ सभी के लिए मंगलकारी हो, सभी के मनोरथ पूर्ण हों।

माघ महीने की पंचमी तिथी को मनाई जाती है बसंत पंचमी

हर साल माघ महीने की पंचमी तिथी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान और कला में वृद्धि होती है।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

MAUNI AMAVASYA: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर जुटी भारी भीड़.. करीब 2 करोड़ 18 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान.. हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, देखिए वीडियो

RAJYA SABHA ELECTION: राज्यसभा चुनाव के लिए UP से आज BJP उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन… CM योगी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *