AYODHYA ZONE BUREAU : गोंडा में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने स्कार्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दौरान स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। इस दौरान विष्णु मिश्र अपने बेटे का मुंडन कराके घर लौट रहे थे। विष्णु मिश्र गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवां गांव के रहने वाले है। विष्णु मिश्र अपने बेटे के मुंडन से घर लौट रहे थे की तभी एक बेकाबू ट्रक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में 8 साल मासूम की समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इनमें से 8 लोगों को चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जबकि एक का मेडिकल कॉलेज गोंडा में इलाज चल रहा है

हादसे में घायल लोगों के नाम
हादसे में श्लोक मिश्रा (8) पुत्र शिवपूजन मिश्र, शिवपूजन की रिश्तेदार नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्नोहरपुर निवासी रानी (40) पत्नी आनंद तिवारी, नगवा गांव निवासी स्कार्पियो चालक मातादीन बारी (50), मोहनी मिश्रा (19) पुत्री धर्मदत्त, नीलम (45) पत्नी धर्मदत्त, प्रीति तिवारी (30) पत्नी महेश, हिमेश (20) पुत्र धर्मदत्त, आदर्श पांडेय (22) पुत्र कमलेश, अंशिका पांडेय (14) पुत्री विनोद, रोली तिवारी (17) पुत्री ध्रुव, सरोज देवी (75) पत्नी शिवशंकर, कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर तरहर निवासी लक्ष्मी तिवारी (22) पुत्री अकबाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

LOK SABHA ELECTION 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, UP में सभी चरणों में मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

RAMNAVMI 2024: रामलला का हुआ सूर्याभिषेक.. भक्तों ने देखा भव्य और दिव्य नजारा.. रामनवमी पर अयोध्या में जुटी है भक्तों की भारी भीड़

SBI CYBER FRAUD AWARENESS: साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट कर रहे बैंक, SBI की नैनी शाखा में अधिकारियों ने दिए ये खास टिप्स

By Sapna Srivastava

Ms. Sapna Srivastava is a Digital Journalist. She has more than 3 years of journalistic experience with many reputed media houses. She is very well known for for her news writing and digital techniques skills. Presently she is attached with the Special Content Development Desk of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. Her position is Freelance Content Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *