AYODHYA ZONE BUREAU: कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार ने आज गोंडा में 3 लोगों को रौंदा दिया। इसमें बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस स्कॉर्ट लिखी हुई फॉर्च्यूनर का़र को भी मौके से कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल के इस मामले में जांच जारी है। फॉर्च्यूनर का़र नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से पंजीकृत बताई जा रही है।
बता दें कि करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में कैसरगंज लोकसभा सीटव से भाजपा उम्मीदवार हैं। ये घटना करनैलगंज कोतवाली इलाके के करनैलगंज हुजूरपर मार्ग पर हुई है। इसमें निंदूरा के रहने वाले 21 साल के रेहान खान और 20 साल के शहजाद खान की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं, सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा की रहने वाली 60 साल की महिला सीता देवी हिला गंभीर रूप से घायल हुई हैँ। उन्हें गोंडा के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद से मौके पर भारी तनाव है। आक्रोशित भीड़ ने फॉर्च्यूनर कार को फूंकने का भी प्रयास किया। घटना के बाद करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा। हालात को काबू करने के लिए कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया और करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज और सीओ सिटी की समझाइस के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक करण भूषण सिंह का काफिला आज करनैलगंज से हुजूरपुर की तरफ जा रहा था, वहीं बाइक सवार करनैलगंज आ रहे थे। वाहनों के काफिले में सबसे आगे कैसरगंज के भाजपा उम्मीदवार करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी। काफिले में सुरक्षाकर्मियों को लेकर चल रही फॉर्च्यूनर (UO-32 HW-1800) और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए और कार भी डैमेज हो गई। ऐसे में फॉर्च्यूनर कार को छोड़कर सभी मौके से फरार हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने फॉर्च्यूनर कार को फूंकने का प्रयास किया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –