ROHILKHAND DIVISION BUREAU: शाहजहांपुर में शनिवार रात (25 मई 2024 की रात) भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां खुटार-गोला रोड पर एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर एक ढाबे के बाहर खड़े यात्री बस से टकरा गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 25 घायल हो गए। घायलों में कई की हालत काफी गंभीर बतााई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीतापुर के कमलापुर थाना इलाके के बड़ा जटहा गांवऔर छोटा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए वॉल्वो बस से शनिवार रात (25 मई 2024 की रात) निकले थे। इस दौरान खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए, जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 10:30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर जाकर पलट गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक डंपर अचानक रोड के बायीं ओर उतरता चला गया था और बस की बीच के हिस्से को चीरता हुआ घुस गया। डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई और हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया। बस से बजरी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को फौरन एंबुलेंस के जरिए सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाई जा रहीं एक महिला की रास्ते में मौत हो गई है। सूचना पर DM उमेश प्रताप सिंह और SP अशोक कुमार मीणा रात करीब 12:45 पर मौके पर पहुंच गए। दोनों ने बचाव कार्य का जायजा लिया। पुलिस देर रात तक बचाव कार्य में लगी रही।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि खुटार थाना इलाके में एक खड़ी बस से एक डंपर भिड़ गया। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक डंपर बस के ऊपर पलट गया।
डंपर चालक को झपकी आने से हुआ हादसा !
शाहजहांपुर में हुए इस भीषण हादसे के पीछे की वजह डंपर के चालक को झपकी आना माना जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
SITAPUR NEWS: सीतापुर में 5 लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली