BAREILLY ZONE BUREAU: लखीमपुर खीरी में रविवार (26 मई 2024) को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दोपहर करीब 2 बजे बहराइच राजमार्ग पर नकहा के पास एक तेज रफ्तार मैजिक वैन और रोडवेज की बस के बीच भिड़त होने से एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने और तेज रफ्तार की वजह से हुआ। हादसे के दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वैन के परखच्चे उड़ गए और चालक अपने केबिन में फंस गया। केबिन काटकर चालक को निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, घटना के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। दोनों तरफ से सैकड़ों की संख्या में वाहनों के पहिये थम गए। बस और मैजिक सवारियों में चीख पुकार मची रही। पुलिस अफसरों ने किसी तरह हालात संभाले और जाम खुलवाया।
पुलिस के मुताबिक, रोडवेज की अनुबंधित बस लखीमपुर से बहराइच जा रही थी और मैजिक वैन लखीमपुर आ रही थी। दोनों वाहन जैसे ही हाईवे पर चहमलपुर के पास पहुंचे, तभी मैजिक के ओवरटेक करने की वजह से दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। आस-पास मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
MATHURA NEWS: मथुरा में रेलवे ट्रैक पर बिखरी 3 लाशें… तीनों ने ट्रेन से कटकर दी जान !