PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: सावन के पवित्र महीने में जहां हर सोमवार को शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं कई लोग और संस्थान भक्तों और मंदिर प्रशासन की मदद करते हुए पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैँ। प्रयागराज के नैनी इलाके में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान भी कुछ ऐसे कामों के लिए अपनी खास पहचान रखता है। रविवार (11 अगस्त 2024) को सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार केसरवानी के नेतृत्व में सोमेश्वर महादेव मंदिर का कोना-कोना साफ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार केसरवानी ने कहा कि लोगों को ईश्वर में अटूट विश्वास हैं। लोग मंदिर में दूध,फल और फूल आदि चढ़ाते हैं। इसके साथ ही फाइबर ग्लास, पॉलिथीन आदि को मंदिर प्रांगण में ही इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे चारों तरफ गंदगी का अंबार लग जाता है। लेकिन, इस सामानों को डस्टबिन में डाल दें तो स्वछता का माहौल चारों तरफ बना रहे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और ये तभी संभव है जब हमारे चारों ओर स्वच्छता की लहर जगमगाएगी।
वरिष्ठ अध्यापक शिव प्रसाद यादव ने कहा कि सबसे पहले हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। हम अपने घरों को जैसे साफ सुथरा रखते हैं, उसी तरह सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उनके साथ ही नन्हें स्वच्छता स्वयंसेवी अनुज चौरसिया ने भी स्वच्छता को लेकर लोगों से अपील की।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडे, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, डॉ. एसबी यादव, आत्म प्रकाश यादव, विनोद गुरानी, अभिषेक यादव, प्रवीण तिवारी ऋषिकेश प्रजापति,अमित बाबा, निर्मल कुशवाहा,उज्जवल यादव, गौरव यादव,आर्यन यादव, सनी यादव, सौरभ यादव, तुलसी तिवारी और अनन्या चौरसिया सहित कई युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
RAKSHA BANDAN 2024: रक्षाबंधन पर इस बार भी योगी सरकार की खास सौगात, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा