HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ जुलाई के इन शुरूआती इन दिनों में बढ़ता नजर आ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों से लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। नया मामला प्रयागराज में अपना दल नेता की हत्या, भदोही में 25 लाख रुपये की लूट और मुरादाबाद में बच्ची से छेड़खानी का है।
प्रयागराज में सोरांव थाना इलाके के अब्दालपुर खास अचकवापुर में रविवार सुबह ( 7 जुलाई 2024) की सुबह अपना दल (एस) के नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सर्वेश पटेल दोनों हाथ में तमंचा लेकर करीब ढाई घंटे तक गांव में घूमता रहा। वो तमंचा लहराते हुए 2 और लोगों की हत्या की मंशा जताता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को भी उसने चेतावनी दी कि अगर पकड़ने की कोशिश कि तो खुद को गोली मार लेगा। मौके पर पहुंची पुलिस भी उसे पकड़ने में सहम गई। काफी देर की मशक्क्त के बाद पुलिस उसे पकड़ सकी।
बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी सर्वेश उर्फ संजय अपनी मां के पास पहुंचा था। उसने अपनी मां को इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू की हत्या की बात बताई तो वो सन्न रह गई। गुस्से में आकर उसने डंडा लेकर सर्वेश को दौड़ाया। इसके बाद सर्वेश दोनों हाथ में तमंचा लेकर गांव में टहलता दिखाई दिया। वहीं, जिन 2 और लोगों की हत्या करने की वो मंशा जता रहा था वो सतर्क हो गए और सामने नहीं आए।
इस दौरान सूचना पर पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या के आरोपी सर्वेश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की तो वो खुद को गोली मार लेने की बात कहने लगा। उसने तमंचे की नली अपनी कनपटी पर सटा रखी थी। दूसरे हाथ से भी तमंचा लहरा रहा था। पुलिस ने किसी तरह उसे सुरक्षित गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों और पुलिस के बीच में करीब आधे घंटे तक नोकझोंक होती रही और ग्रामीण हत्यारोपी को सौंपने की मांग करते रहे।
भदोही में गन प्वॉइंट पर 25 लाख की लूट, 2 बदमाशों ने व्यापारी को सरेराह रोका
भदोही में गोपीगंज कोतवाली इलाके के जंगीगंज के पास धनीपुर रोड पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने रविवार शाम (7 जुलाई की शाम) सर्राफा व्यवसायी विकास सोनी के कनपटी पर पिस्टल सटा कर आभूषणों के भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वो मौके से फरार हो गए। सर्राफा व्यवसायी विकास सोनी रविवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वो असलहा लहराते हुए हाईवे पर निकल गए। वहीं, वारदात की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ प्रभात राय समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और सीसीटीवी खंगाल कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। पीड़ित विकास सोनी के मुताबिक बैग में कैश समेत 25 लाख के आभूषण थे। इसमें 70 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 70 हजार रुपये कैश था। सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सर्राफा व्यवसायी विकास सोनी रविवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वो असलहा लहराते हुए हाईवे पर निकल गए। वहीं, वारदात की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ प्रभात राय समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और सीसीटीवी खंगाल कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। पीड़ित विकास सोनी के मुताबिक बैग में कैश समेत 25 लाख के आभूषण थे। इसमें 70 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 70 हजार रुपये कैश था। सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
मुरादाबाद में टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची से छेड़खानी, पुलिस से हत्थे चढ़ा आरोपी
मुुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के एक गांव में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टॉफी दिलाने के बहाने आरोपी युवक गुफरान ने उसके साथ छेड़खानी की। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक घर आने पर उनकी बेटी गुमसुम थी। बाद में इशारों में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 354 (छेड़खानी) और 506 (धमकी देने) में केस दर्ज किया गया है। ये मामला 28 जून 2024 का है। इसलिए पुराने कानून के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-