HIGHLIGHTS NEWS DESK: लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (S.G.P.G.I.M.S.) में 163 पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 से जारी है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 तक है। इन पर आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर उपलब्ध हैं। इस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है।
SGPGIMS में जिन 163 पदों पर भर्ती होनी है, उसमें फार्मासिस्ट ग्रेड-II के 43 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और एयर कंडिशनिंग विंग) के 8 पद, ट्यूटर (एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज / लाइफ साइंस / एप्लाइड हेल्थ साइंस) का 1 पद, ट्यूटर (फिजियोथेरेपी) का 1 पद, CSSD असिस्टेंट के 20 पद, टेक्निकल ऑफिसर (परफ्यूजन) के 2 पद, अस्पताल अटेंडेंट ग्रेड-II के 77 पद और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के 3 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 साल होनी है। निर्धारित आयु सीमा में नियमों के तहत छूट मिल सकती है। साथ ही बता दें कि सामान्य और EWS / OBC आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये (GST सहित) निर्धारित किया गया है। वहीं, SC / ST आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये (GST सहित) है।