HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, CHITAKOOT: चित्रकूट में मंगलवार को नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हुआ है। यहां रैपुरा थाना इलाके में बगरेही गांव के पास जनरथ बस और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हैं। मृतकों में 2 बच्चे, 1 महिला और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी और बोलरो गाड़ी प्रयागराज से चित्रकूट की ओर लौट रही थी। इस दौरान बोलेरो अचानक गलत साइड में आ गई, जिससे दोनों की भिड़ंत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की मौत बाद में हुई।
वहीं, हादसे के जानकारी मिलते ही मौके पर DM अभिषेक आनंद और SP वृंदा शुक्ला भी पहुंची। इस दौरान पुलिस ने 3 एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 3 की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। इन तीनों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।है। वहीं, मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।