HIGHLIGHTS NEWS DESK: ICC वन-डे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में रविवार (19 नवंबर 2023) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जहां ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने छठवीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा लिया, वहीं अब तक 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप नहीं हासिल कर सकी और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। ICC वन-डे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।
रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 240 रन बनाए। जवाब में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें कि अब तक ICC वन-डे वर्ल्ड कप के के कुल 13 सीजन हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है। वहीं, वेस्टइंडीज और भारत ने 2-2 बार वन-डे वर्ल्ड कप खिताब जीता है। पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने 1-1 बार वन-डे वर्ल्ड कप खिताब जीता है।