HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में गर्मी की लहर से परेशान लोग बारिश की आस लगाए बैठे हैं। वहीं, मौसम ने भी करवट बदलना शुरू कर दिया है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में शनिवार से अगले तीन दिनों तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों तेज हवाएं चलने की वजह से गर्मी का असर थोड़ा कम दिख रहा है। साथ ही वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है। प्रतापगढ़ और उसके आस-पास के जिलों में शनिवार को धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है । प्रतापगढ़ जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट विभाग की तरफ से जारी किया गया है । साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की भारी संभावना भी जताई जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
SITAPUR NEWS: सीतापुर में 5 लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली