PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: आज देशभर में ईद का चांद दिखाई देगा । प्रयागराज में ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिदों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अलविदा माह-ए-रमजान की वक्त नजदीक आने के साथ ही आज घर-घर में चांद देखने की रस्म अदा की जाएगी।
चांद का दीदार होते ही कल प्रयागराज के विभिन्न ईदगाह एवं मस्जिदों मे ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी। रमजानुल मुबारक का महीना खत्म होने को है। ईद के इस्तकबाल के लिए बाजारों में खूब रौनक बढ़ गई है। बाजार गुलजार हैं। ऐसे में बाजार में दुकानें सज चुकी है और खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है।
मुस्लिम समाज में ईद-उल-फितर की तैयारियां के जोरो पर हैं लोग आज जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में कुर्ता-पायजामा, सेवइयां और ड्राई-फू्रट्स की बिक्री बढ़ गई है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –