HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार शाम से पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम बदल गया है। इस दौरान कई जिलों में आंधी चली। साथ ही कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और रायबरेली समेत कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई।
आंधी-बारिश के बाद पूरे प्रदेश में पारा नीचे लुढ़क गया है। हालांकि, वाराणसी, झांसी औरप प्रयागराज में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। वहीं, मुजफ्फरनगर में सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा।
वहीं मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर बारिश और आंधी का असर दिख सकता है। आज (10 अप्रैल 2024) बुंदेलखंड और उसके आस-पास इलाकों में बारिश और हल्की आंधी के साथ बिजली गिरने के आसार हैं।
11 और 12 अप्रैल को भी ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। कई जगहों पर बारिश और बिजली गिरने का असर दिख सकता है। इस दौरान 20 -30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 14और 15 अप्रैल को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
EID 2024: मंगलवार को नहीं दिखा ईद का चांद, अब 11 अप्रैल को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्योहार