HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: चुनाव सुधारों को लेकर काम करने का दावा करने वाली संस्था ”एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म” ने आज ( 8 अप्रैल 2024) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सभी उम्मीदवारों से संबंधित रिपोर्ट सोमवार को जारी की है। इस रिपोर्ट में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शामिल देश भर के उम्मीदवारों के वित्तीय, आपराधिक और शैक्षणिक जानकारियों का जिक्र है।
ये रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लिस्ट में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 80 उम्मीदवारों का भी ब्योरा दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के की रिपोर्ट के मुताबिक नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के खिलाफ देश भर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर माजिद अली का नाम बताया गया है। माजिद अली सहारनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम देश में पांचवें स्थान पर हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –