VARANASI ZONE BUREAU: 25 मार्च को होली है, लेकिन उसके पहले ही पूरे देश में होली के रंग बिखरने लगे हैं। ब्रज के साथ-साथ काशी में भी होली के त्योहार की शुरुआत कई दिन पहले से हो जाती है। वाराणसी में इन दिनों होली के त्योहार का उत्साह देखने ही बन रहा है। महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर भक्तों बाबा भोलेनाथ के साथ खेली होली।
काशी में बुधवार को रंगभरी एकादशी से होली का उत्सव शुरू हो चुका है। बुधवार को बाबा विश्वनाथ को पहले गुलाल अर्पित करके भक्तों ने जमकर होली खेली। इस दौरान हरिश्चंद्र घाट पर होली खेली गई। उसके बाद चिता भस्म की होली हुई। इसके बाद गुरुवार को महाश्मशान मणिकर्णिका पर मसान की होली खेली गई।
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर मसाने की होली खेलने की परंपरा का हिस्सा बनने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर रहा। यहां एक तरफ चिताएं धधकती रहीं तो दूसरी तरफ शिव भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने को आतुर दिखे। जलती चिताओं की परिक्रमा करने के बाद बाबा मसान नाथ का आशीर्वाद लेकर चिता भस्म की होली शुरू हुई और फिर सभी भगवान शिव के रंग में रंगे नजर आने लगे।
इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष लगे। चिता भस्म के साथ हवा में उड़ रहे गुलाल ने पूरे माहौल में राग, विराग, प्रेम और उल्लास के रंग घोल दिए। साथ ही लोग डमरू बजाते हुए होली के हुड़दंग में भी शामिल हुए। महाश्मशान की होली में इस बार ब्रज के रंग भी घुलते नजर आए।
घाट पर जुटी लाखों लोगों की भीड़, गाड़ियों को किया गया प्रतिबंधित
महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली लाखों लोगों की भी़ड़ जुटी रही। पूरा श्मशान घाट भीड़ से पटा नजर आया। काशी की गलियों से लेकर घाट तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ जाम की स्थिति बन गई। ऐसै में पुलिस-प्रशासन ने सड़कों पर गाड़ियों को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया। विश्वनाथ मंदिर और चौक की तरफ कोई भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा.
महाश्मशान पर बाबा भोलेनाथ के साथ होली खेलने की है मान्यता
मणिकर्णिका घाट के श्मशान को महाश्मशान कहा जाता है। मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ रंगभरी एकादशी के अगले दिन अपने गढ़ों, भूत पिशाच और नंदी के साथ होली खेलने के लिए श्मशान पर पहुंचते हैं। औघड़, किन्नर और अन्य लोग उनके साथ होली खेलते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए काशी में मसान की होली का आयोजन किया जाता है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
MATHURA HOLI UTSAV: लड्डू होली के साथ रंगोत्सव की शुरुआत, जानिए ब्रज की होली का शेड्यूल
HOLI SPECIAL TRAINS : पूर्वांचल के कई हिस्सों लिए इन जगहों से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल