LUCKNOW AND PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: बुधवार को जहां एक ओर समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की, वहीं समाजवादी पार्टी से जुड़ा और I.N.D.I. गठबंधन में शामिल अपना दल ( कमेरावादी) अपनी अगल राह चुनते नजर आया। अपना दल ( कमेरावादी) ने उत्तर प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अपना दल ( कमेरावादी) फूलपुर, कौशांबी और मीरजापुर लोकसभा सीच पर अपना उम्मीदवार उतरना चाहता है। हालांकि, अपना दल ( कमेरावादी) समाजवादी पार्टी और I.N.D.I. गठबंधन से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरने के मूड में नहीं है।
बता दें कि साल 2022 में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर विधायक चुनी गई पल्लवी पटेल अपना दल ( कमेरावादी) की नेता हैं। उन्होंने उनकी मां कृष्णा पटेल अपना दल ( कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। माना जा रहा है कि वो फूलपुर, कौशांबी या फिर मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। अपना दल ( कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव से ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं। हमने फूलपुर, कौशांबी और मीरजापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हम I.N.D.I.A. के शीर्ष नेताओं से संवाद की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपनी छठवीं सूची में संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्धनगर से राहुव अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को चुनाव मैदान में उतारा है। इस चौधी सूची के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अब तक 49 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, इसलिए समाजवादी पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा। इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके पोते और कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस तरह उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 48 सीटों पर अब तक समाजवार्टी पार्टी के उम्मीदवार तय हो चुके हैं और ये सभी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क अलावा फिरोजाबाद से अक्षय यादव. मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद के नाम का ऐलान किया था। इसके बाद दूसरी सूची में मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह का नाम का घोषित किया गया। तीसरी सूची में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन का नाम घोषित किया गया। चौथी सूची में बिजनौर से यशवीर सिंह, मेरठ से एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, नगीना से पूर्व ADJ मनोज कुमार, लालगंज से दरोगा सरोज, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह हाथरस से जसवीर बाल्मिक ह का नाम का घोषित किया गया। चौथी सूची में आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर सुल्तानपुर से भीम निषाद, मिश्रिथ से मनोज कुमार राजवंशी और जालौन से नारायण दास आहिरवार का नाम घोषित किया गया।
राज्यसभा चुनाव में भी पल्लवी पटेल ने दिखाए थे बगावती तेवर
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भी बगावती तेवर दिखाते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाया था। उनका कहना था कि सपा ने उम्मीदवार तय करने में PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की है। हालांकि बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार को अपना वोट देने की बात कही।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –