BAREILLY DIVISION BUREAU: बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके में मंगलवार (19 मार्च 2024) को 2 सगे भाइयों की हत्या की वारदात हुई है। साथ ही तीसरे भाई को आरोपियों ने घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी बताया जा रहा शख्स ढेर हो गया और 2 अन्य आरोपी फरार हो गए। वहीं, इस वारदात के बाद शहर में जमकर बवाल मचा। ऐसे में फोर्स तैनात कर दी गई है।
बता दें कि बदायूं में ये वारदात मंगलवार रात करीब 8 बजे बाबा कॉलोनी में मंडी समिति पुलिस चौकी के नजदीक हुई। इस दौरान आरोपियों ने 13 के आयुष और 6 साल के अहान उर्फ हनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस वारादात में उनका 8 साल का तीसरा बेटा पीयूष घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। SSP आलोक प्रियदर्शी ने मुख्य आरोपी साजिद के पुलिस मुठभेड़ मारे जाने और 2 आरोपियों के फरार होने की पुष्टि की है। बरेली रेंज आईजी डॉ. राकेश सिंह ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है।
वारदात का शिकार हुए बच्चों के पिता विनोद ठाकुर ठेकेदार हैं और इनकी मां संगीता का ब्यूटी पार्लर है। संगीता का ब्यूटी पार्लर उसके घर पर नीचने हिससे में है और उसकी सामने आरोपियों का सैलून है। बताया जा रहा है कि अलापुर थाना इलाके के सखानू कस्बे का रहने वाला साजिद साजिद शाम 4 बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया था। रात 8 बजे वो अपने 2 साथियों के साथ लौचा और इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार और आस-पास के लोगों के मुताबिक विनोद की पत्नी संगीता और तीनों बच्चे घर पर थे। संगीता चाय बनाने के लिए जैसे ही अंदर गई, वैसे ही साजिद और उसके साथी घर की तीसरी मंजिल की ओर चले गए। साजिद 2 बच्चों आयुष और अहान को अपने साथ ऊपर ले गया था। उसने पीयूष से कहा कि पानी लेकर ऊपर आना है। जब तक वो पानी लेकर ऊपर पहुंचा साजिद ने धारदार हथियार से दोनों बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद वहां पहुंचे पीयूष पर चाकू से वार किया तो चीखता हुआ नीचे भाग आया।
ऐसे हालात में संगीता ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ गए। लोगों की मौके पर जुट जाने से संगीता और उसके तीसरे बेटे की जान बच सकी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया। लेकिन, इस दौरान लोग काफी ज्याादा आक्रोशित हो चुके थे। मौके पर मौजूद भीड़ ने साजिद की दुकान तोड़कर सामान निकाला और सामान को सड़क पर रखकर फूंक दिया। साथ ही आस0पास के 4 खोखों को भी आग के हवाले कर दिया।
भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
इस वारदात के चलते लोगों काफी ज्यादा आक्रोशित हो और सड़क पर उतर जाम लगा दिया। जमकर बवाल हुआ। भीड़ आरोपियों को जिंदा जलानै चाहता था। ऐसे में भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BOMB IN AGRA: पेट्रोल पंप के पास बम मिलने से हड़कंप.. इलाके को कराया खाली… जांच जारी