PRAYAGRAJ AND VARANASI ZONE BUREAU: जौनपुर में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये वारदात बक्सा थाना इलाके में बोधापुर मोड़ पर प्रमोद यादव घर के बाहर हुई है। दिहदाहड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम बदमाशों की बाइक को कब्जे में ले लिया है और CCTV फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे जब प्रमोद यादव घर से बाहर निकले थे, तभी इन बदमाशों ने उन्हें निमंत्रण कार्ड देने के बहाने रोक लिया था। बदमाशों ने प्रमोद यादव को 3 गोलियां मारीं और मौके से कुछ ही दूर पर बाइक छोड़ फरार हो गए। इस दौरान जब प्रमोद यादव को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई।
प्रमोद यादव ने धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
बोधापुर गांव के रहने वाले 55 साल के प्रमोद यादव इन दिनों BJP के जिला महामंत्री केे पद पर थे। वो BJP किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर भी रह चुके थे। प्रमोद यादव ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ BJP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पारस नाथ यादव की जीत हुई, वहीं जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं। हालांकि साल 2017 में धनंजय और जागृति का तलाक हो गया था। उसके बाद धनंजय ने तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से कर ली थी। श्रीकला रेड्डी फिलहाल जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
इस वीडियो में सुनिए प्रमोद यादव मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा का बयान-
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बांदा में कई आरोपों के घेरे में बरियारी बालू खदान संचालक, मजदूरों ने भी DM और SP से लगाई न्याय की गुहार