BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा सहित कई शहरों में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। छात्रों ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अपराधियों को संरक्षण देने और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के इस छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि पूरे देश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक साथ हाथों में बैनर लेकर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में बांदा में भी बड़ी संख्या में छात्र हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर निकले और संदेशखाली’ में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आक्रोश जताया।
इस दौरान कचहरी चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया। नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और ममता बनर्जी की सरकार पर कार्रवाई की मांग की।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS GOOD NEWS: हाथरस के सिटी स्टेशन पर अब एक्सप्रेस ट्रेनों का भी होगा ठहराव, जानिए समय सारणी