PRAYAGRAJ ZONE BURAEU: कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां फतेहपुर से कौशांबी के मनौरी लौट रही बारातियों से भरी टवेरा गाड़ी रास्ते में खड़ी डंपर से टकराई है। इस हादसे में मासूम बच्ची सहित 3 की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रयागराज के SRN अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसे हुआ है। मासूम बच्ची समेत 3 की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बारात से लौट रही टवेरा कर खड़ी डंपर में टक्कर लगने के बाद हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया है। टवेरा कार फतेहपुर से बारात में शामिल होकर वापस मनौरी लौट रही थी।
घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र के काशिया नेशनल हाइवे 2 की है। जहाँ पर मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की शादी फतेहपुर के हथगांव गयी थी। शादी समारोह सम्पन होने के बाद सुबह 3 बजे भोर में बाराती मनौरी लौट रहे थे। जैसे ही टवेरा गाड़ी काशिया गाँव के पास पहुची थी कि हाइवे पर खड़ी डंफर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टवेरा गाड़ी में सवार 3 वर्षीय दिवंशी, 52 वर्षीय इरेन्द्र कुमार और 35 वर्षीय राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही साथ रहे 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट का बाद चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुची लोगो ने हादसे की सूचना परिवार और कोखराज़ पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। जहा पर डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया। वही प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
भीषण सड़क हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को जल्द मोअवज़ा देना का आदेश दिया है।
उमा सोनी, मृतक की रिश्तेदार
एक मृतक की रिश्तेदार और चश्मदीद उमा सोनी ने बताया कि रात करीब 3 बजे जयमाल कार्यक्रम के बाद हम लोग 3 अलगृअलग गाड़ियों से मनौरी के लिए लौट रहे थे। 2 गाड़ियां मनौरी पहुंच गई थी, लेकिन टवेरा गाड़ी का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। वे खड़ी डंपर गाड़ी में घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। वही, 4 लोग की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज ले गए हैं।
CO सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि डंपर रास्ते में खराब हो गया था। उससे बारात से आ रही टवेरा गाड़ी टकराई। टवेरा गाड़ी ड्राइवर की नींद के कारण डंपर में भीड़ गया। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए थे। जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां 3 लोगो की मौत हो गई है। बाकी घायलों को प्रयागराज के SRN अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अवधेश विश्वकर्मा, CO सिराथू
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़ें –