PRAYAGRAJ ZONE BURAEU: प्रयागराज में करीब एक महीने से चल रही उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (UPKVIB) की मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में हर दिन सांस्कृतिक मंच सज रहा है और देश के जाने-माने गायक और अन्य कलाकार इसका हिस्सा बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (UPKVIB) के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार शाम प्रियांशु श्रीवास्तव और आशीष शर्मा की जोड़ी ने शानदार प्रस्तुतियां दी। दोनों ने अपने एक से बढ़कर एक भजनों और देशभक्ति के गीतों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है…’ और ‘करती हैं गंगा मैया, मेरा नाम हो रहा है..’ भजन से हुई। इसके साथ ही ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं….’ जैसे गीतों की प्रस्तुतियां भी हुईं। इसके जरिए अमर शहीदों और देश की सरहद पर निगरानी कर रहे वीर जवानों को याद किया गया। इस बीच दोनों कलाकारों ने बंधवा में लेटे हनुमान जी का चरण वंदन भी किया। अयोध्या में भगवान के राघव स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े कई गीत भी हुए, जिससे माहौल राममय भी होता नजर आया। इसके अलावा गायक आशीष शर्मा ने ‘राम जी की निकली सवारी..’ जैसे गीतों पर भी लोग थिरकते नजर आए।
इस दौरान सभी विभागों में संस्कृति को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक मंचों पर हमेशा सक्रिय रहने वाले अरविंद यादव और जिला ग्राम उद्योग अधिकारी अजय कुमार की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि अब तक हुए कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति इन कलाकारों की रही। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने प्रियांशु और आशीष के साथ ही ढोलक वादक हंसराज, की-बोर्ड पर नीरज कुमार और पैड वादक आकाश कुमार को सम्मानित किया । बता दें कि प्रियांशु श्रीवास्तव एवं आशीष शर्मा संस्कृति मंत्रालय के सूचीबद्ध गायक-कलाकार हैं और इनकी जोड़ी प्रयागराज में काफी फेमस हो चुकी है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –