AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में शादी में फूल बरसाने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप तंदूर का काम करने वाले 2 युवकों पर है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 2 मार्च 2024 को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में अलीगढ़ निवासी किशोरी शादी समारोह में फूल बरसाने के लिए आई थी। इसी शादी समारोह में तंदूर का करने पहुंचे युवकों ने उसे सासनी तक बाइक से छोड़ने के बहाने रास्ते में खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद किशोरी ने अपने परिवार के लोगों को सूचना दी।
सूचना के बाद परिजन किशोरी को अपने साथ लेकर कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंचे, जहां मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस ने इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों सुमित और पुष्पेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
देर रात समाप्त हुआ था शादी का कार्यक्रम
गेस्ट हाउस में देर रात शादी का कार्यक्रम समाप्त हुआ था। इसके बाद किशोरी अलीगढ़ जाने के लिए गेस्ट हाउस के गेट पर खड़ी थी। उसी शादी में तंदूर लगाने वाला पुष्पेंद्र निवासी ठेके के पीछे जोगिया रोड और सुमित पुत्र अनूप निवासी रमनपुर कोतवाली हाथरस गेट किशोरी के पास पहुंचे और कहने लगे कि हमारे साथ चलो तुम्हें सासनी तक छोड़ देंगे। इस पर किशोरी उनके साथ बाइक पर बैठ गई।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़ें –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्ताव मंजूर, CM ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी भी लगाई
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क