AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में शादी में फूल बरसाने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप तंदूर का काम करने वाले 2 युवकों पर है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 2 मार्च 2024 को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में अलीगढ़ निवासी किशोरी शादी समारोह में फूल बरसाने के लिए आई थी। इसी शादी समारोह में तंदूर का करने पहुंचे युवकों ने उसे सासनी तक बाइक से छोड़ने के बहाने रास्ते में खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद किशोरी ने अपने परिवार के लोगों को सूचना दी।
सूचना के बाद परिजन किशोरी को अपने साथ लेकर कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंचे, जहां मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस ने इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों सुमित और पुष्पेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
देर रात समाप्त हुआ था शादी का कार्यक्रम
गेस्ट हाउस में देर रात शादी का कार्यक्रम समाप्त हुआ था। इसके बाद किशोरी अलीगढ़ जाने के लिए गेस्ट हाउस के गेट पर खड़ी थी। उसी शादी में तंदूर लगाने वाला पुष्पेंद्र निवासी ठेके के पीछे जोगिया रोड और सुमित पुत्र अनूप निवासी रमनपुर कोतवाली हाथरस गेट किशोरी के पास पहुंचे और कहने लगे कि हमारे साथ चलो तुम्हें सासनी तक छोड़ देंगे। इस पर किशोरी उनके साथ बाइक पर बैठ गई।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़ें –
- VARANASI NEWS: वाराणसी में जाम हटाने में नाकामी पर पुलिस आयुक्त का एक्शन, हटाए गए रोडवेज चौकी के सभी 22 सिपाही
- MAHAKUMBHA 2025: CM योगी ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा.. लोगो, वेबसाइट और एप लॉन्च.. 10 दिसंबर तक सभी काम पूरा करने के निर्देश
- MAHOBA NEWS: महोबा में हादसा.. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.. 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल
- Hathras Stampede Case: 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल…. चार्टशीट में भोले बाबा का नाम नहीं….BSP प्रमुख ने X पर दी प्रतिक्रिया
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिल सकेगा अनारक्षित रेल टिकट