LUCKNOW ZONE BUREAU: राज्यसभा चुनाव के लिए आज बसंत पंचमी के दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया। BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, RPN सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया है।
BJP के इन सभी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक) भी मौजूद रहे। साथ ही BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहे। CM योगी के नेतृत्व में सभी उम्मीदवारों ने विधान भवन के कक्ष संख्या-48 में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सभी उम्मीदवारों ने नामांकन के 2-2 सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे।
उत्तर प्रदेश से खाली हुई हैं राज्यसभा की 10 सीट
राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए इस साल चुनाव हो रहा है। इसके लिए नामांकन 8 फरवरी से जारी है और 15 फरवरी तक इस चुनाव के लिए नामांकन होगा। इन 56 सीटों में से इस बार उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीट खाली हुई है। इन 10 सीटों के लिए जहां आज BJP के 7 उम्मीदवारों (सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत और नवीन जैन) ने नामांकन दाखिल किया, वहीं समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों ने (जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन) कल यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था।
उत्तर प्रदेश से आठवां उम्मीदवार भी उतार सकती है BJP
सपा को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीट जीतने के लिए 112 मत चाहिए। सपा के पास वर्तमान में 108 विधायक हैं। कांग्रेस के 2 विधायकों का समर्थन भी उसे मिलना तय है। सपा सूत्रों का कहना है कि अब N.D.A. में शामिल राष्ट्रीय लोक दल और सुहेददेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर उसके ही 3-3 नेता चुनाव जीते हैं। इसलिए तीनों उम्मीदवारों के लिए जरूरी वोट पाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश से इन सभी 10 राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था, लेकिन अब समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के चलते संभावना ये भी है कि BJP राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से आठवां उम्मीदवार भी उतार सकती है। बता दें कि जहां एक ओर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के NDA में शामिल होने के बाद BJP का संख्या बल अधिक हुआ है, वहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मतदान नहीं करने का एलान कर दिया है। माना ये भी जा रहा है कि सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल की नाराजगी के चलते कुछ अन्य विधायक भी खिलाफत कर सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –