PRAYAGRAJ ZONE BURAU: “विचारधाराओं से परे समाज के अंतिम व्यक्ति के नायक थे भारत रत्न जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी”। माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय सौरभ श्याम शमसशेरी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी सिर्फ बिहार वासियों, समाजवादियों, जाती समुदायों, और एक वर्ग विशेष के न होकर उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, उन्नयन के लिए सतत प्रयास करते हुए एक सशक्त सबल एवं समृद्ध राष्ट्र के लिए कार्य किया जिसमें प्रत्येक जन को समानता एवं सहभागिता का अवसर प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर अधिवक्ता मंच उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधित किया।
इसी क्रम में अति विशिष्ट न्यायमूर्ति माननीय गौतम चौधरी जी ने कहा कि संसाधनों का सामान वितरण और अंतिम व्यक्ति तक उसकी पहुंच भी किसी समाज व राष्ट्र को सफल व सशक्त बना सकती है। इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन कार्य किया साथ ही न्यायमूर्ति माननीय शेखर यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने साधनहीनता की एवं जिंदगी में तमाम अभावों के रहते हुए भी जो समाज व राष्ट्र को दिया वह आज के युवाओं को प्रेरित करता है कि किसी भी स्थिति व परिवेश में रहकर वे भी अपने संघर्ष व साहस के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राकेश पांडे जी ने भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिए जाने पर कहा कि लगता है कि समाजवाद सतत प्रगतिशील विचारधारा है जिसे विलोपित या समाप्त नहीं किया जा सकता।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के विचार हम सबके लिए संजीवनी है जो हमें संघर्षों के लिए प्रेरित करती रहेगी साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर अधिवक्ता मंच की मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए ऐतिहासिक लाइब्रेरी में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का तेल चित्र के अनावरण की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में महासचिव नितिन शर्मा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता रामशील शर्मा एवं अरविंद कुमार भारद्वाज अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने में अन्य प्रमुख लोगों में सर्व श्री गुलाब चंद्र सिंह एडवोकेट, ओंकारनाथ एडवोकेट, सोमनाथ एडवोकेट, चंद्रिका प्रसाद एडवोकेट रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य गोरखनाथ मौर्य एडवोकेट, संदीप शर्मा एडवोकेट, सुमित श्रीवास्तव एडवोकेट, अनुज कुमार सेन एडवोकेट, राय साहब यादव एडवोकेट, गिरजा शंकर शर्मा एडवोकेट, कृष्णा शर्मा एडवोकेट, कमलेश रतन यादव एडवोकेट, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, विनय पांडेय एडवोकेट, अंकित कुमार एडवोकेट, आशीष कुमार एडवोकेट, रज्जन शर्मा एडवोकेट, अमित एडवोकेट आदि प्रमुख रहे।कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार भारद्वाज एवं संदीप कुमार शर्मा रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –