HIGHLOGHTS NEWS NETWORK, CHITRAKOOT: चित्रकूट के मऊ इलाके में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां खण्डेहा गांव के पथरकुंडा तालाब में नहाते वक्त 2 सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। 12 साल की भारती और 7 की अंजलि की मौत हुई है । ये दोनों करीब करीब शाम पांच बजे अपने घर से तालाब नहाने गई थी।
दशहरे के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। उनके पिता रामबाबू ने बताया कि तालाब बहुत गहरा था और दोनों को तैरना नहीं आता था। ऐसे में गहरे पानी में आगे चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गांव के एक चरवाहे ने दोनों बच्चियों के तालाब में डूबने की सूचना दी थी। इसके बाद गांव के कुछ गोताखोरों ने दोनों को तालाब के बाहर निकला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में आग का तांडव, काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में देर रात आग का तांडव, 2 बच्चे झुलसे, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक