PRAYAGRAJ ZONE BUREAU : प्रयागराज में महाकुंभ के पहले संगम के आस-पास के इलाकों की सूरत बदलने वाली है। दरअसरल, कई इलाकों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है और इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) एक्शन मोड में है।
महाकुंभ मेले के मद्देनजर निर्धारित अलग-अलग जोन के रहने वाले मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद कई लोगों ने अपने मकान के आगे के हिस्से तोडवाना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ लोगो प्रयागराज विकास प्राधिकरण के इस कदम से बेहद नाराज भी नजर आ रहे हैं। सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य 2025 में लगने वाले महाकुंभ- से पहले पूरा किया जाना है। ऐसे में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अब तक कुल 3191 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। इसके बाद मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य सिविल लाइंस, ब्रम्हरौली, तेलियरगंज, मम्फोर्डगंज, नैनी, अल्लापुर, बघाड़ा, सलोरी, दारागंज, अलोपीबाग, कीडगंज, फाफामऊ और झूंसी में शुरू हो गया है।
सबसे अधिक नोटिस जोन-4 में आने वले नैनी क्षेत्र में भेजा गया है। यहां लेप्रोसी मिशन चौराहा से स्टेशन होते हुए मेवालाल की बगिया तक की सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसके अलावा एडीए मोड़ से अरैल जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है। नैनी में कुल 1294 भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। वहीं, जोन-5 में 853 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गया है।
मकान मालिकों को भेजी गई नोटिसों का विवरण-
जोन इलाका नोटिसों की संख्या
बम्हरौली से सिविल लाइंस
1 होते हुए तेलियरगंज तक का 202
इलाका और इसमें मम्फोर्डगंज समेत
अन्य इलाके भी शामिल
पुराने शहर के साथ ही
2 कसारी-मसारी और झलवा 288
तक का इलाका
3 दारागंज से अलोपीबाग 554
बघाड़ा, अल्लापुर, सलोरी,
और कीडगंज तक का इलाका
4 नैनी का पूरा इलाका 1294
5 झूंसी का पूरा इलाका 853
6 फाफामऊ का पूरा इलाका
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में आग का तांडव, काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में देर रात आग का तांडव, 2 बच्चे झुलसे, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक